बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा में मंगलवार की सुबह आरोपी पुत्र अबूबकर ने पिता ताहिर को लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि आरोपी मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के पूर्व प्रधान अफजाल अहमद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक ताहिर उनके चाचा के लड़के थे। बाप बेटे में हुए विवाद में लाइसेंसी राइफल निकल आई। इसी दौरान बाप-बेटे के बीच राइफल को लेकर छीना-झपटी होने लगी, तभी अचानक बेटे अबूबकर से गोली चल गई। इस घटना में तीन गोलियां चलने की बात सामने आई है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान अफजाल अहमद ने बताया कि आरोपी अबूबकर सऊदी अरब में रहता था और करीब तीन महीने पहले ही गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक हादसे का कारण बना।
बाप पर पुत्र द्वारा गोली चलाने का मामला, लाइसेंसी राइफल से चली थी तीन गोलियां
RELATED ARTICLES



