बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद-दनकौर रोड पर बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक वैगनार कार व स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के दौरान वैगनार गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि स्कॉर्पियो कार में मामूली नुकसान हुआ है। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि मामला बुधवार की सुबह का है जब घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी जिसके चलते वैगनार और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया जिसके बाद जाम खुलवाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई।
घने कोहरे के बीच वैगनार व स्कॉर्पियो की हुई भिड़ंत, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
RELATED ARTICLES



