बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर की पुलिस ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को घटना में प्रयुक्त एक गाडी व निशांदेही से चोरी की कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर ओएलएक्स ऐप पर गाडियों के विज्ञापन देखते है एवं विज्ञापन के माध्यम से कार मालिक से सम्पर्क कर कार देखने जाते है तथा कार को टेस्ट ड्राइव करने के बहाने ले कर चले जाते है। जिसके बाद वह कार को सस्ते दामों पर बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है।
आपको बता दें कि 04 जनवरी 2026 को पुनीत कुमार गिरि निवासी गांव किला मेवई ने थाना खुर्जा नगर पर तहरीर दी कि उसने अपनी स्विफ्ट कार को ऑनलाइन बेचने हेतु ओएलएक्स पर डाली थी जिससे उनका सम्पर्क एक अमित नाम के व्यक्ति से हुआ तथा टेस्ट ड्राइव के बहाने गाडी को लेकर चला गया। इस सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 13/26 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट टीम देहात व थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी जगराम को गुरुवार को कैलाश कट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशांदेही से चोरी की गयी स्विफ्ट गाडी को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगराम पुत्र रमेश निवासी ग्राम खामनी थाना हाइवे जनपद मथुरा के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
ओएलएक्स पर कार देख टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चोरी करने वाला मथुरा निवासी आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



