बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी में भरे बाजार में दो बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। तमंचे के बल पर बदमाशों ने व्यापारी को डराने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी की सूझबूझ और साहस से बड़ी वारदात टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश अचानक दुकान में घुसे और तमंचा दिखाकर लूटपाट करने लगे। इसी दौरान व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए उनका डटकर सामना किया। संघर्ष के दौरान बदमाशों का तमंचा दुकान में ही गिर गया, जिससे वे घबरा गए। बदमाश मौके से व्यापारी का मोबाइल फोन छीनकर बाइक से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों द्वारा छोड़ा गया तमंचा अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। दिनदहाड़े भरे बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
गुलावठी में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास, साहस से टली बड़ी वारदात
RELATED ARTICLES



