बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रयागराज में चल रहे विश्व प्रसिद्ध माघ मेले को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 15 फरवरी तक चलने वाले माघ मेले में गंगा स्नान के लिए बुलंदशहर जिले से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की पहली पसंद बुलंदशहर होकर सूबेदारगंज जाने वाली संगम एक्सप्रेस बन गई है जिसमें सीट आरक्षण के लिए स्टेशन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग कराई जा रही है। बुधवार को ही बुलंदशहर से सात यात्रियों ने संगम एक्सप्रेस में अपनी सीटें आरक्षित कराईं। यह ट्रेन प्रतिदिन रात 8:40 बजे मेरठ से चलकर बुलंदशहर पहुंचती है और सुबह 8:25 बजे सूबेदारगंज (प्रयागराज) पहुंचती है। वहीं वापसी में यह ट्रेन शाम 5:50 बजे सूबेदारगंज से चलकर अगले दिन सुबह 4:28 बजे बुलंदशहर पहुंचती है। सुविधाजनक समय और सीधी कनेक्टिविटी के चलते श्रद्धालु इस ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं।
मुख्य स्नान पर्वों को लेकर जिले में खासा उत्साह है। बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा जैसे प्रमुख स्नान पर्वों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं। सरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने बसंत पंचमी के अवसर पर माघ मेले में जाने के लिए सीट आरक्षित कराई है, फिलहाल सीटें उपलब्ध होने के कारण आसानी से बुकिंग हो जा रही है।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक बुलंदशहर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सूबेदारगंज समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए प्रतिदिन यात्री स्टेशन पहुंचकर और ऑनलाइन माध्यम से सीटें आरक्षित करवा रहे हैं। आने वाले दिनों में मुख्य स्नान पर्व नजदीक आते ही यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
माघ मेले की आध्यात्मिक आस्था और संगम स्नान की पावन परंपरा एक बार फिर श्रद्धालुओं को प्रयागराज की ओर खींच रही है, वहीं संगम एक्सप्रेस श्रद्धालुओं की आस्था की यात्रा का प्रमुख साधन बनती जा रही है।
माघ मेले की आस्था: प्रयागराज स्नान को लेकर श्रद्धालु करा रहे ट्रेन में सीट बुक
RELATED ARTICLES



