बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव मुमरेजपुर में बुधवार की रात घर के पीछे खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि गांव मुमरेजपुर के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि उनका 30 वर्षीय छोटा भाई बंटी मंगलवार की रात बिना बताए घर से कहीं चला गया था। बुधवार की सुबह बंटी की पत्नी ने मामले से परिजनों का अवगत कराया जिसके बाद सुनील और अन्य लोगों ने बंटी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार शाम परिजन बंटी की तलाश कर ही रहे थे तभी घर के पीछे खाली प्लॉट में भूसे की बोगी में एक शव पड़ा देखा। जब परिजन शव के पास पहुंचे तो वह बंटी का था। परिजनों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ खुर्जा शोभित कुमार का कहना है कि मृतक बंटी के बड़े भाई सुनील की तहरीर पर पड़ोसी आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर के पीछे खाली प्लॉट में पड़ा मिला 30 वर्षीय युवक का शव
RELATED ARTICLES



