बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के लिए आज यानी शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। पहले चरण के दौरान जनपद बुलंदशहर में कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच अधिवक्ता अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के समर्थन में उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध दिखाई दिए। बार काउंसिल चुनाव की यह प्रक्रिया दो दिनों तक चलेगी जिसमें प्रदेश भर से कुल 333 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जनपद बुलंदशहर की सदर कचहरी, खुर्जा कचहरी और अनूपशहर कचहरी परिसर में मतदान प्रक्रिया एक साथ संचालित की जा रही है।
बुलंदशहर: यूपी बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ता कर रहे मतदान
RELATED ARTICLES



