बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): खुर्जा की विधायक मिनाक्षी सिंह के प्रयास से खुर्जा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को एक और बड़ी सौग़ात मिली है। जिसके तहत 113 करोड़ (एक सौ तेरह करोड़) रुपये की लागत से 35 किमी लम्बे खुर्जा-पहासू-छतारी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पीडब्लूडी विभाग की व्यय वित्त समिति द्वारा स्वीकृत हो चुका है।शीघ्र ही शासनादेश जारी होने के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।विधायक के प्रयास के सकारात्मक परिणाम आने पर क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
113 करोड़ रुपये की लागत से होगा 35 किमी लम्बे खुर्जा-पहासू-छतारी मार्ग का चौड़ीकरण
RELATED ARTICLES



