बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में पनपति अवैध कॉलोनी के खिलाफ खुर्जा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को कार्रवाई की। प्राधिकरण का बुलडोजर इस दौरान जमकर गर्जा और अवैध प्लाटिंग को मिट्टी में मिला दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजरों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। नक्शा पास कराए बिना अवैध रूप से यह कालोनियां बसाई जा रही थी जिन्हें प्राधिकरण ने जमीनदोज कर दिया। आपको बता दें कि अवैध प्लाटिंग में काले धन का भी निवेश हुआ है। दलालों को कमीशन ब्लैक मनी के माध्यम से दिया गया है। यदि बारीकी से जांच हो तो लाखों-करोड़ों रुपए का नगद में व्यापार भी हुआ है।
खुर्जा क्षेत्र में अधिकारी बुलडोजर लेकर मैदान में उतरे। उन्होंने खुर्जा क्षेत्र के अलीगढ़ बायपास एनएच 34 पहासू रोड और शिकारपुर रोड पर बस रही आधा दर्जन अवैध कॉलोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और अवैध कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में सक्रिय बिचौलियों व दलालों की भी जांच होनी चाहिए।आपको बता दें कि अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर लोगों को झांसे में लेने के लिए प्लाटिंग कर सड़क बना देते हैं और भोले भाले लोगों को फंसाते हैं। यह लोग सस्ते के लालच में पैसे अवैध प्लाटिंग में खपा देते हैं।
खुर्जा: आधा दर्जन अवैध कॉलोनियां मिट्टी में मिली, काले धन का भी हुआ निवेश
RELATED ARTICLES



