बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा स्थित सेठ सूरजमल जटिया राजकीय चिकित्सालय में इस माह से थायराइड जांच की सुविधा शुरू हो गई है। लंबे समय से इस जांच की मांग कर रहे मरीजों के लिए यह बड़ी सौगात साबित हुई है। अब थायराइड की जांच के लिए मरीजों को निजी लैब या अन्य जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जटिया अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 700 से 800 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अब तक अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिससे मरीजों को जांच के लिए बाहर भटकना पड़ता था। मरीजों की लगातार मांग को देखते हुए इस संबंध में उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया था। सीएमएस ने बताया कि शासन की ओर से अस्पताल को थायराइड जांच की आधुनिक मशीन उपलब्ध करा दी गई है जिसके बाद इस माह से जांच की शुरुआत कर दी गई है। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि मरीजों को समय पर सटीक जांच और उपचार भी मिल सकेगा। स्थानीय लोगों और मरीजों ने इस सुविधा के शुरू होने पर खुशी जताई है और शासन व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।
खुर्जा: जटिया अस्पताल में शुरू हुई थायराइड जांच, मरीजों को मिली बड़ी राहत
RELATED ARTICLES



