बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद स्थित सहकारी शुगर मिल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि मिल प्रबंधक कुंडली गंगवार के टाइपिस्ट ने शराब के नशे में इंजीनियर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। घटना के बाद मिल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। मारपीट से आक्रोशित मजदूरों ने तुरंत काम बंद कर दिया और प्रबंधक कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पीड़ित इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने मिल प्रबंधक के टाइपिस्ट के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की रात का है। जहांगीराबाद स्थित सहकारी शुगर मिल प्रबंधक कुंडली गंगवार के टाइपिस्ट ने शराब के नशे में अपनी दबंगई दिखाते हुए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के साथ मारपीट की जिसके बाद आक्रोशित मजदूरों ने तुरंत काम बंद कर दिया और मजदूर मिल प्रबंधन के टाइपिस्ट को तत्काल मिल से हटाए जाने की मांग पर अड़ गए। हंगामा करीब दो से तीन घंटे तक चलता रहा जिससे मिल का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर पहुंचे उपसभापति हरीराज चौहान ने मजदूरों और मिल प्रबंधन से बातचीत की। उन्होंने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मजदूर शांत हुए और काम पर लौटे। वहीं, पीड़ित इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद सहकारी शुगर मिल में इंजीनियर से मारपीट, मजदूरों ने काम बंद कर किया हंगामा
RELATED ARTICLES



