बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव मदनगढ़ निवासी एक युवक की राजस्थान के भिवानी कस्बे में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बृहस्पतिवार को जब युवक का शव पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गांव का माहौल गमगीन हो गया और हर आंख नम दिखी।
आपको बता दें कि अमरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मदनगढ़ निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र आर्थिक तंगी के चलते राजस्थान के भिवानी कस्बे में रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, बृहस्पतिवार को वह काम के सिलसिले में कहीं जा रहे थे तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
राजस्थान में सड़क हादसे के दौरान बुलंदशहर निवासी की मौत
RELATED ARTICLES



