बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की नई मंडी से चोरी किया गया करीब 30 बोरी धान जहाँगीराबाद मंडी में आकर बेचे जाने का मामला सामने आया है। चोरी की इस बड़ी वारदात के खुलासे के लिए बुलंदशहर पुलिस की टीम जहाँगीराबाद मंडी पहुंची और वहां गहन छानबीन की।
सूत्रों के मुताबिक, नई मंडी क्षेत्र के एक व्यापारी के यहां से धान की बोरियां चोरी की गई थी जिनका सुराग अब जहाँगीराबाद मंडी तक जा पहुंचा है। पुलिस को आशंका है कि चोरी किया गया धान मैक्स वाहन के जरिए मंडी तक लाया गया और यहां खपाया गया। पुलिस टीम ने मंडी में आढ़तियों, व्यापारियों और मजदूरों से पूछताछ की, साथ ही धान की खरीद-बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। मामले में मैक्स चालक और चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही पुलिस इस चोरी का खुलासा करेगी।
जहांगीराबाद मंडी में बिक रहा चोरी का धान? जांच शुरु
RELATED ARTICLES



