बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गढ़ मार्ग स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रही। दिल्ली से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की विशेष टीम ने गुरुवार सुबह करीब सात बजे से ही मोर्चा संभाल लिया और पूरे प्लांट को अपने घेरे में ले लिया। दूसरे दिन की कार्रवाई में जांच का दायरा और व्यापक होता नजर आया।
सूत्रों के अनुसार, अब जांच सिर्फ कागजी फाइलों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि आयकर विभाग की तकनीकी टीम ने डिजिटल रिकॉर्ड की गहन पड़ताल शुरू कर दी है। टीम का पूरा फोकस डेयरी के मुख्य सर्वर, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और डिजिटल लेन-देन पर रहा। कंप्यूटर सिस्टम, हार्ड डिस्क और क्लाउड स्टोरेज से भारी मात्रा में डेटा रिकवर किया गया है।
बताया जा रहा है कि कच्ची पर्चियों पर हुए लेन-देन और सॉफ्टवेयर में दर्ज एंट्री के बीच बड़ा अंतर सामने आया है। आय-व्यय, दूध की खरीद-बिक्री और सप्लाई चेन से जुड़े नेटवर्क को बारीकी से खंगाला जा रहा है, ताकि संभावित टैक्स चोरी के सटीक आंकड़ों तक पहुंचा जा सके। छापेमारी के दौरान डेयरी के उच्चाधिकारियों और लेखा विभाग के कर्मचारियों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई। पहले दिन दिए गए बयानों का दूसरे दिन बरामद दस्तावेजों और डिजिटल डेटा से मिलान किया गया। सूत्रों का कहना है कि कई अहम सवालों पर अधिकारियों के जवाबों में विरोधाभास पाए गए हैं जिसके बाद जांच टीम ने सख्ती और बढ़ा दी है। इसके अलावा बैंक खातों, निवेशों और अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को भी कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी गई है।
स्याना में आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर की छापेमारी शुक्रवार को भी रही जारी
RELATED ARTICLES



