बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। मोहल्ला शिवाजी नगर में बुधवार रात गली के बाहर खड़ी एक कार को चोर बेधड़क चोरी कर ले गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि पीड़ित विशाल गुप्ता पुत्र निवासी मोहल्ला शिवाजी नगर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी कार रोज की तरह गली के बाहर खड़ी की थी। देर रात अज्ञात चोर मौके पर पहुंचे और कुछ ही मिनटों में कार लेकर फरार हो गए। सुबह जब कार नहीं मिली तो आसपास तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की पुष्टि हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
गली के बाहर खड़ी कार हुई चोरी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



