बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने अपने ही दामाद को लाठी-डंडों और ईंटों से बेरहमी से पीट दिया। मारपीट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो महिलाएं और दो युवक मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। हमलावर लाठी-डंडों और ईंटों से युवक पर ताबड़तोड़ वार करते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित के भाई ने खुर्जा नगर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दामाद पर ससुराल पक्ष ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद मारपीट का वीडियो
RELATED ARTICLES



