बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध प्लॉटिंग माफियाओं में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण की टीम ने सिकंदराबाद रोड पर करीब 10 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इसके अलावा योगेश लोधी द्वारा 30 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया। वहीं, रामलीला ग्राउंड के पीछे आशु, योगेश, मंजू और मोहित द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि में विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इसी क्रम में सिकंदराबाद रोड स्थित दानिश कुरैशी की करीब 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर भी कार्रवाई करते हुए निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए प्राधिकरण की टीम के साथ भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे थे, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। प्राधिकरण ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि बिना अनुमति की जा रही किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खुर्जा: अवैध प्लॉटिंग पर चला प्राधिकरण ने ध्वस्त
RELATED ARTICLES



