बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में रविवार को नाले से कट्टों में भरे प्रतिबंधित पशु के अवशेष बरामद हुए है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित पशु के अवशेष को बरामद कर लिया और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि नाले से कट्टों में भरे प्रतिबंधित पशु के अवशेष बरामद हुए है। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। संगठनों ने प्रतिबंधित पशु का अवैध कटान का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना पर खुर्जा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के अवशेष को कब्जे में लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
नाले से प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



