बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की स्याना तहसील क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में रविवार को एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान फीता काटकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इसमें क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने अपनी शारीरिक क्षमता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नयावास निवासी योगेश राज और लौंगा ग्राम प्रधान सत्येंद्र लोधी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के कार्यकर्ता उदय देव, हर्षित, लकी, निक्की, करण और वंश व संयोजक के रूप में मोहन लोधी, सुशांत त्यागी, सुनील त्यागी और सत्य प्रकाश समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
स्याना: वैरा फिरोजपुर में दौड़ प्रतियोगिता में दर्जनों युवाओं ने लिया भाग
RELATED ARTICLES



