बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस लाइन में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर रहे, जिन्होंने पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर आयोजित भव्य परेड ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड की सटीकता और अनुशासन ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिससे पुलिस बल का मनोबल और अधिक बढ़ा। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मंच से पुलिस कर्मियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल समाज की रीढ़ है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उसकी भूमिका अतुलनीय है। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन परिसर में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पुलिस लाइन परिसर देशभक्ति के नारों, तिरंगे की शान और उत्सव के माहौल से गूंज उठा जिसने 77वें गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।
बुलंदशहर पुलिस लाइन में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस
RELATED ARTICLES



