जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में टंकी अड्डे पर एक युवक ने रविवार की दोपहर दिनदहाड़े दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि दुकानदार बाल-बाल बच गया, लेकिन घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक ने अचानक एक दुकानदार पर चाकू से हमला करने लगा। दुकानदार ने किसी तरह खुद को बचाया और शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही गुलावठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी युवक पुलिस के सामने भी दुकानदार को खुलेआम धमकाता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवकसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।
गुलावठी: युवक ने दुकानदार पर किया चाकू से जानलेवा हमला, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES



