बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पर डायरेक्टर ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। वह अपना पक्ष रखेंगे।
गांव कमालपुर निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि वह खुर्जा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से जिला सहकारी बैंक के निर्वाचित डायरेक्टर हैं। बैंक की प्रबंध कमेटी की बैठकों में अध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों का विरोध करते हैं। उन्हें बैठक में भाग लेने से रोकने के लिए अवैध रूप से नोटिस भी जारी किया गया। डायरेक्टर ने बताया कि 29 जनवरी को वह बैंक मुख्यालय जा रहे थे। रास्ते में बैंक के अध्यक्ष ने गाड़ी रुक वाली और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ अध्यक्ष पर फर्जी बिल लगाकर 72 लाख रुपए के गबन का भी आरोप लगा है।
सहकारी बैंक डायरेक्टर ने अध्यक्ष पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
RELATED ARTICLES



