बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा की पुलिस सोमवार की देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस की वर्दी पहने एक युवक पर शक होने के कारण उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि युवक रौब दिखाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनता है। उसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि प्रभारी एसएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना नरौरा की पुलिस सोमवार की देर रात क्षेत्र में चेकिंग व गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को पशु चिकित्सालय की ओर से पुलिस वर्दी पहने एक युवक पैदल आता हुआ दिखा। रात में पुलिस की वर्दी पहने पैदल आते हुए युवक को देखकर पुलिस की टीम रुक गई। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर वर्दी पहना युवक हड़बड़ा गया। पुलिस टीम को आरोपी पर शक होने पर पहचान पत्र व तैनाती आदि के बारे में पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान 25 वर्षीय मोहरपाल गांव पुसावली थाना जुनावई जनपद संभल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रौब गालिब करने के लिए वर्दी पहनता था। इसके साथ ही लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचा भी रखता था। पुलिस ने आरोपी मोहरपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
फर्जी पुलिसवाला बनकर लोगों को धमकाने वाला पकड़ा, भेजा जेल
RELATED ARTICLES