बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के स्याना नगर में जल्द ही नया बस स्टैंड बनेगा जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों को जाम में परेशानी होती है। नया बस स्टैंड बनने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। बस स्टैंड के लिए जमीन की पैमाइश की गई। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे के किनारे प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन की पैमाइश की गई है। जल्द ही बस स्टैंड का निर्माण शुरू होने की उम्मीद दिख रही है।