बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर महोत्सव 2025 में मशहूर बॉलीवुड सिंगर बी पराक की नाइट्स में वीवीआईपी सीट पर आम लोगों को बैठा देख कोतवाल ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा को धक्का दे दिया जिसके बाद दरोगा भी भड़क गया। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मौके पर मौजूद एएसपी ऋजुल ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एएसपी ने बताया कि दरोगा और कोतवाल के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई थी। मामला शांत कर दिया गया है।