बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना-गढ़ स्टेट हाईवे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब हाईवे किनारे एक गहरी खाई में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब दवाइयों से भरे दर्जनों पैकेट देखे तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दवाइयों की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बरामद दवाइयां सरकारी अस्पताल की हैं, जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह द्वारा खाई में फेंका गया है। इस लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर मरीजों के इलाज के लिए भेजी गई ये जरूरी दवाइयां यहां कैसे पहुंच गईं?
खाई में मिला सरकारी दवाइयों का जखीरा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES