बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव कसूमी में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए अलमारी तोड़कर लाखों के जेवर, नकदी और चांदी के सिक्के पार कर दिए। चोरी के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि मामला गुरुवार की देर रात का है। जब घर के सभी लोग सो रहे थे तभी चोर छत से घर में दाखिल हुए। इस दौरान चोरों ने कमरे में सो रहे परिवार के लोगों को बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी और तिजोरी का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। परिजनों ने बताया कि चोर घर से करीब 30 तोले सोना, चार लाख रुपए नकद और 500 चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। क्षेत्राधिकार शिकारपुर ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बुलंदशहर में बड़ी चोरी: 30 तोले सोना व चार लाख नकद समेत अन्य सामान लेकर चोर हुए फरार
RELATED ARTICLES