बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आपातवाहन गाड़ी बीबीनगर में स्याना मार्ग स्थित आत्महत्या के मामले में युवक को बचाने गई थी। तभी दो युवकों ने मौका पाकर डायल 112 की गाड़ी से एमटीडी स्क्रीन को ही चोरी कर लिया। जब पुलिसकर्मी आत्महत्या कर रहे युवक को बचाने के बाद गाड़ी के पास आए तो शीशा खुला हुआ था और एमटीडी स्क्रीन गायब थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से नगर के रहने वाले विशाल व कपिल को हिरासत में ले लिया जिनके कब्जे से एमटीडी स्क्रीन बरामद हुई है।
HomeFeaturedBI.BI.NAGAR NEWS || बी.बी.नगर खबरडायल 112 की गाड़ी से हुई एमटीडी स्क्रीन चोरी, दो हिरासत में
डायल 112 की गाड़ी से हुई एमटीडी स्क्रीन चोरी, दो हिरासत में
0
81
RELATED ARTICLES



