बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र की महिला ने अपनी बहु के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। सास ने आरोप लगाया है कि उसकी बहू ने पति को जेल भिजवाकर दूसरी शादी की है। आपको बता दें कि एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बेटे सचिन की शादी 10 वर्ष पूर्व फरीदाबाद निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के एक साल बाद विवाहिता को एक बेटी हुई। इसके बाद विवाहिता मायके चली गई और अपने पति सचिन पर दहेज और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार, उनका बेटा वर्तमान में फरीदाबाद जेल में सजा काट रहा है। सास में आरोप लगाते हुए बताया कि विवाहिता ने उनके बेटे को बिना तलाक दिए बल्लभगढ़ निवासी एक युवक से दूसरी शादी कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला पर पति को जेल भिजवाकर दूसरी शादी रचाने का आरोप
RELATED ARTICLES