बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): पाकिस्तान से विज़िटर वीज़ा पर भारत आईं मरियम महूमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है। मरियम ने कहा है कि “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब हिंदुस्तान की बहू हूं। मोदी जी, मैं अपने पति के साथ यहीं भारत में रहना चाहती हूं।” मरियम ने बताया कि वह जिला बुलंदशहर निवासी युवक से विवाह करके भारत आई हैं और अब अपने नए जीवन की शुरुआत यहीं करना चाहती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें भारत में रहने की अनुमति दी जाए ताकि वह अपने पति और ससुराल वालों के साथ एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी सकें। इसी के साथ मरियम ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ भारत को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। आतंक से नफरत है और अमन से मोहब्बत।”
पाकिस्तान से आई मरियम महूमद की पीएम मोदी से गुहार — बेटी पाकिस्तान की थी, अब बहू हिंदुस्तान की हूँ
RELATED ARTICLES