बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने एटीएम से रुपए बाहर आने के स्थान पर लोहे की पट्टी लगाकर रुपए चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 6,400 रूपए की नकदी, तीन एटीएम कार्ड व दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शमीम अंसारी पुत्र अब्दुल सलीम निवासी नेहरू बिहार थाना दयारपुर दिल्ली, दानिश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली व मुजाहिद पुत्र जाऊल निवासी खुशहालपार्क थाना ट्रॉनिक सिटी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद की पुलिस गुरुवार को एक अभिसूचना के आधार पर एटीएम में रुपए बाहर आने के स्थान पर लोहे की पट्टी लगाकर रुपए चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह एटीएम में रुपए बाहर आने के स्थान पर लोहे की पट्टी लगा देते थे तथा वही बॉक्स में एक मोबाइल फोन चालू कर स्पीकर ऑन कर रख देते थे तथा एटीएम के आसपास में ही खड़े हो जाते थे जब कोई एटीएम में रुपए निकालने आता था तो लगाई गई पट्टी के कारण रुपए बाहर नहीं आते थे तब वे बाहर से बॉक्स में रखे गए मोबाइल फोन पर बोल देते थे कि रुपए कुछ समय बाद आपके खाते में वापस आ जाएंगे। यह सुनकर एटीएम से रुपए निकालने आया व्यक्ति वापस चला जाता था फिर वह पट्टी को हटाकर रुपए चोरी कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 24 अप्रैल 2025 को थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत गुलावठी अंडरपास पर लगे एटीएम पर रुपए निकालने आए एक व्यक्ति के रुपए चोरी किए थे इस संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 389/25 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपियों द्वारा 16 सितंबर 2024 को थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर पार्क के पास लगे एटीएम से रुपए निकालने आए व्यक्ति को एटीएम चोरी कर खाते से रुपए निकालने की घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 837/24 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा करीब दो माह पूर्व थाना औरंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम से रुपए निकालने आए एक व्यक्ति के रुपए चोरी किए गए थे इसके संबंध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं- 127/25 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत है जिनके कब्जे से पुलिस को दो मोबाइल फोन, एक चाकू, एक लकड़ी का बॉक्स, एक लोहे की स्कैलनुमा पट्टी, तीन एटीएम कार्ड व 6,400/- रूपए की नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार शमीम अंसारी, दानिश व मुजाहिद पर जनपद बुलंदशहर में चार मुकदमे पंजीकृत हैं पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लोहे की पट्टी लगाकर एटीएम से रुपए चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 6,400 रूपए नकद व तीन एटीएम समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES