बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात मौसम ने अचानक करवट ली और कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। आसमान में काले बादल छा गए। जबरदस्त घटा के बाद तेज बारिश शुरू हुई। बारिश का यह क्रम काफी देर तक जारी रहा। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिसके साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है।
बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव का अनुमान है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।