बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बाइक वोट के करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ी में जांच करने आए अफसर को ही ठग लिया। ठगी का शिकार होने के बाद अफसर अब खुद ही सोच में है कि वह अपने पैसे वापस ले या जांच करें। आपको बता दें कि बाइक वोट फर्जीवाड़े से जुड़े ठग की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच का दरोगा जिला बुलंदशहर आए थे। जांच करने आए दरोगा ठग के संपर्क में आए तो ठग ने उन्हें रुपए डबल करने के मायाजाल में फंसा लिया और अफसर रूपए डबल कराने के चक्कर में अपनी कमाई को ठग को देते चले गए। अफसर को जब तक ठगी का एहसास हुआ तब तक उन्होंने एक करोड रुपए से ज्यादा की रकम दे चुके थे। अब जांच करने आए अफसर ठग से अपनी रकम वापस मांग रहे है। एसएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
बाइक वोट के फर्जीवाड़े की जांच करने आए अफसर हुए ठगी का शिकार
RELATED ARTICLES