बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने प्रेमिका से निकाह करने के लिए बिना तलाक दिए उसे घर से निकाल दिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर जानलेवा हमला किया और गला दबाकर हत्या की कोशिश की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर नगर के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी शहनाज ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह साल 2018 में फैसलाबाद निवासी नासिर के साथ हुआ था। शादी के बाद पीड़िता को जानकारी हुई कि उसके पति के जेठ कय्यूम की साली निवासी दिल्ली के साथ निकाह से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा है जिसका विरोध किया तो आरोपी पति, जेठ, जेठानी पीड़िता के विरोध करने पर उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि 25 अप्रैल को पति की प्रेमिका घर आई थी जिसके बाद पति नासिर ने पीड़िता से कहा कि वह घर से निकल जाए। वह प्रेमिका के साथ निकाह कर यही रहेगा।
विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और पति, जेठ कय्यूम और अल्ताफ, जेठानी सुमायला और प्रेमिका ने पीड़िता की पिटाई कर दी। गला दबाकर हत्या की कोशिश की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रेमिका के साथ रहने के लिए पत्नी को घर से निकाला, ससुरालियों ने पीटा
RELATED ARTICLES