बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान 14 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया हैं। मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में एक नामजद युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनकी बड़ी बेटी की शादी थी। शादी समारोह के चलते घर के सभी लोग व्यस्त थे। इसी बीच उनकी छोटी बेटी गायब हो गई। उन्होंने किशोरी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका हैं। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गांव निवासी विशाल पुत्र लल्ला 30 हजार रुपए लेकर नाबालिग को भगा कर ले गया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
बड़ी की शादी में छोटी बहन को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES