बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया हैं जिसकी पहचान शहजाद पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला रिसालदारान सरकारी अस्पताल के सामने कस्बा व थाना सिकंदराबाद के रुप में हुई हैं।
आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “सपोर्ट पाकिस्तान को ही करेंगे” जिसके बाद यह पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने शहजाद के खिलाफ देशद्रोह जैसी गंभीर धाराएं लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 152 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखने वाला शहजाद गिरफ्तार
RELATED ARTICLES