बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में कार व ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि मामला शनिवार की रात करीब दस बजे का है। थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग के रहने वाले 50 वर्षीय छज्जू ई-रिक्शा चलाते हैं। रात में वह ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे जैसे ही वह कुत्ते की कब्र के पास पहुंचे तो कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा चालक के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उन्होंने घायल को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही खुर्जा गेट चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
कार व ई-रिक्शा की भिड़ंत में एक की मौत
RELATED ARTICLES