बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिला गाजियाबाद के दीनागढ़ी निवासी ईसाई परिवार ने जनपद बुलंदशहर के खुर्जा के आर्य समाज मंदिर में रविवार को हिंदू धर्म अपना लिया। इस दौरान परिवार ने अपने हिंदू नाम भी रखें। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख धर्म प्रसार सुनील सोलंकी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व एक परिवार के पिता राजू ने ईसाई धर्म अपना लिया था और अपना नाम बदलकर राजू जान रख लिया था। उन्होंने बेटे का नाम एन्थेनी जॉन रखा। जानकारी के अनुसार, एन्थेनी जॉन की पत्नी यशोदा हिंदू धर्म से है और उनका बेटे का नाम ओम है। उनकी पत्नी ने अपने पति को हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद उन्होंने सुनील सोलंकी से संपर्क किया और वापस हिंदू धर्म में आने की बात कही। सुनील सोलंकी ने शुद्धिकरण कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। इसके बाद रविवार को खुर्जा के गांधी मार्ग स्थित आर्य समाज मंदिर में बुला लिया। मंदिर में शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके बाद एन्थेनी जॉन ने हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम टीटू कुमार रख लिया।
ईसाई धर्म छोड़ व्यक्ति ने अपनाया हिंदू धर्म
RELATED ARTICLES