बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर भीमपुर और दौलतपुर के बीच सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 13 से 14 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक को अचानक झपकी आ गई जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। गनीमत रही कि बस ज्यादा गहराई में नहीं गिरी, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस बुलंदशहर में खाई में गिरी, 14 यात्री घायल
RELATED ARTICLES