बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। ससुरालिया लगातार विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले में पति, सास, ससुर व दोनों देवरों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
आपको बता दें कि विवाहिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले गौतमबुद्धनगर के गांव नगला झान के रहने वाले तारिफ से हुई थी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता एक गरीब मजदूर है और स्वास्थ्य खराब होने के कारण दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल, फ्रिज और वाशिंग मशीन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले तारिफ की दूसरी शादी के लिए प्रेरित किया जिसके बाद तारिफ ने विवाहिता को तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति तारिफ, सास अनीसा, ससुर रमजान और दोनों देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES