बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर में नमाज पढ़कर लौट रहे दो युवकों को 11 आरोपियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित युवकों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि मामला 25 अप्रैल की रात का है जब एक युवक अपने दोस्त के साथ गांव स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था तभी गांव निवासी तीन नामजद व आठ अज्ञात आरोपियों ने उन्हें दोनों को रोक लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। दोनों युवकों द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें पकड़कर एक मकान में ले गए और पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान दोनों युवकों के प्राइवेट पार्ट पर करंट भी लगाया जिसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर सोमवार को सभी 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नमाज पढ़कर लौट रहे दो युवकों के साथ मारपीट, प्राइवेट पार्ट पर करंट लगने का आरोप
RELATED ARTICLES