बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में तालाब के किनारे रखे 12 बोंगे बिटौरे में आग लग गई। बिटौरो में आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस व दमकल विभाग के टीम पहुंचने से पहले ही बिटौरे जलकर राख हो चुके थे। किसानों का कहना है कि खेत के ऊपर से जा रहे विद्युत लाइन से चिंगारी निकलने की वजह से बिटौरे में आग लगी। आपको बता दें कि गांव महाव में बुधवार की दोपहर थल मार्ग पर किसान सुंदर सैनी के खेत के पास तालाब के किनारे 12 बोंगे बिटौरे रखे हुए थे। अचानक उनमें आग लग गई जिसके बाद किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की। घटना से दमकल विभाग को भी अवगत कराया गया जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बिटौरे जलकर राख हो चुके थे।
किसानों के 12 बोंगे बिटौरे जलकर हुए राख
RELATED ARTICLES