बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज में बिजली फिटिंग समेत अन्य सामान चोरी करते हुए दो चोरों को कॉलेज स्टाफ ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसी दौरान एक चोर मौके से दीवार कूदकर फरार हो गया, जबकि उसका साथी को कॉलेज स्टाफ ने दबोच लिया जिसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पीड़ित गगन ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि राजीव शर्मा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ऑफ़ पैरामेडिकल में कार्यरत गांव बिरौली के रहने वाले गगन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह कॉलेज की निगरानी के लिए गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि दो चोर कॉलेज से बिजली फिटिंग समेत अन्य सामान चोरी कर रहे हैं। उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तभी एक आरोपी दीवार कूदकर भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरे साथी को कॉलेज स्टाफ ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिराजुद्दीन निवासी गांव पूठा बताया है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी के दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कॉलेज में चोरी करते पकड़े गए दो चोर, एक आरोपी हुआ फरार तथा दूसरे गिरफ्तार
RELATED ARTICLES