बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): एक बाग से आम चोरी करने की शिकायत से खफा होकर एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। मामले में जिला बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अड़ौली निवासी कुलदीप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 27 मई की शाम उनके गांव के मुजक्किर, मुदस्सिर, छोटे, उस्मान ने गांव में उन्हें रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से उन्हें पीटा और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोप लगाया कि आरोपियों ने एक बाग से आम चुराया था, जिसके लिए बाग मालिक से शिकायत कर दी थी। इससे खफा होकर आरोपियों ने उन्हें रंजिश मानते हुए पीटा। एएसपी ऋजुल ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आम चोरी की शिकायत से खफा युवकों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES