बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ पंडित देवदत्त कौशिक ने पूजा अर्चना कराकर किया। डॉ अरुण सी.एच.सी.व पवन तेवतिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। यह जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत शुरू किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना द्वारा प्रत्येक जनमानस तक अच्छी दवाइयां व सस्ती दवाइयां सुलभ कराना है।
इन जन औषधि केंद्र के खुलने से जन मानस को दवाइयां कम लागत पर अच्छी दवाइयां प्राप्त हो रही है,व स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।इस अवसर पर रामकुमार कौशिक जिला प्रतिनिधि भाजपा, अरविंद भारद्वाज अध्यक्ष सेवा भारती गुलावठी,कुलदीप सिंघल, राजेश अग्रवाल, डॉ प्रभात मुद्गल ,डॉ अशोक रघुवंशी ,अनुराग तोमर महामंत्री नगर मंडल गुलावठी, पवन तेवतिया, पंडित देवदत्त कौशिक, राजीव कौशिक,हरित शर्मा, हरीश सैनी आदि उपस्थित थे।
गुलावठी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
RELATED ARTICLES