बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र स्थित अलीगढ़ चुंगी पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध जताते हुए चौराहे पर जाम लगा दिया।
जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची थाना खुर्जा नगर की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडित होने पर लोगों में आक्रोश, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES