बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक बाइक तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनस उर्फ चौड़ा पुत्र जहीर निवासी रुकनसराय निकट उमर फारूक मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस रविवार की देर रात अड़ौली नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया, नहीं रुका तथा बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर वलीपुरा नहर के बीच रास्ते की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। अनस उर्फ चौड़ा के खिलाफ जनपद बुलंदशहर में 13 मुकदमे दर्ज है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES