बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो शातिर तस्करों को दबोचा है जिनके कब्जे से 38 किलो डोडा और दो वाहन बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी कहां से डोडा ला रहे थे और किस-किस को सप्लाई कर रहे थे? इसकी जांच जारी है।
बुधवार की सुबह बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर कुंड़वल मार्ग पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थ की बड़ी खेप लेकर दो व्यक्ति इस मार्ग से गुजरने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। बेरीकेटिंग कर दोनों आरोपियों को चेकिंग अभियान के दौरान दबोच लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों से 38 किलो डोडा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी सुखविंदर और संभल निवासी राजेश के रूप में हुई है।
38 किलो डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES