बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला नवलपुरा के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना अब पुलिस के लिए उलझन बनी हुई है। पुलिस लगातार किशोर के परिजनों से बातचीत कर रही है और इस सनसनीखेज घटना की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि मोहल्ला नवलपुरा निवासी चीनी कारोबारी राहुल बंसल के बड़े बेटे ने इसी साल बीटेक में प्रवेश लिया था। गुरुवार की शाम किशोर ने अपने दादा अरविंद बंसल की लाइसेंसी पिस्टल लेकर छत पर स्थित बने कमरे में गया और वहां जाकर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब छोटी बहन खेलती हुई छत पर गई तो उसने भाई को लहूलुहान अवस्था में देख काफी घबरा गई। इसके बाद उसने परिजनों को मामले से अवगत कराया। वहीं सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पिस्टल को बरामद किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, किशोर पढ़ाई में अव्वल और पारिवारिक व आर्थिक रूप से सक्षम था। फिर उसने खुद को गोली क्यों मारी?
गोली की क्यों नहीं आई आवाज
पुलिस जांच में सामने आया है कि जब किशोर ने खुद को गोली मारी तो घर में किसी को गोली की आवाज नहीं आई। परिवार के सभी लोग भूतल पर थे और कूलर चल रहा था। किशोर दूसरे तल पर स्थित बने कमरे में गया और वहां वारदात को अंजाम दिया।
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीएम जांच के बाद शुक्रवार की सुबह किशोर के शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। परिजनों के बयानों के आधार पर जांच की कार्रवाई की जाएगी।
घर में गोली चलने की किसी को क्यों नहीं आई आवाज? पुलिस कर रही पूछताछ
RELATED ARTICLES