बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद से श्रद्धालुओं का जत्था ट्रक में सवार होकर गंगोत्री में भंडारा लगाने के लिए जा रहा था लेकिन श्रद्धालुओं का जत्था जैसे ही उत्तराखंड के टिहरी के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पहुंचा तो ट्रक हादसे का शिकार हो गया जिसमें तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक को मौत हो गई। ट्रक में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे से मृतकों के परिवार में मातम छाया है।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद के मोहल्ला कास्तवाड़ा से करीब 21 श्रद्धालु कैंटर में सवार होकर गंगोत्री के लिए रवाना हुए। मंगलवार को श्रद्धालुओं का भक्त सिकंदराबाद से रवाना हुए थे। बुधवार की सुबह 8:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कैंटर उत्तराखंड के टिहरी के नरेंद्र नगर क्षेत्र में पलट गया है। इसके बाद हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए जबकि तीन ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय विक्की पुत्र महेंद्र, संजय उर्फ मास्टर जी और सुनील प्रजापति पुत्र मिलचंद के रूप में हुई है जबकि सड़क हादसे में जुगनू, मुकेश मित्तल, बनवारी, कुलदीप, रवि, ईश्वर सैनी, तुषार, लेखराज, टिंकू, राहुल, मूलचंद, नकुल, विनीत, भजनलाल समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए।
टिहरी जनपद में श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, बुलंदशहर के तीन श्रद्धालुओं की मौत व 18 घायल
RELATED ARTICLES